अनुप्रिया पटेल गैबॉन के मंत्री से मिली, व्यापार-निवेश बढ़ाने पर की चर्चा
20-Jul-2022 10:44 PM 3898
नयी दिल्ली, 20 जुलाई (AGENCY) केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को यहां गैबॉन के उद्योग राज्य मंत्री पाकोम मौबेलेट-बौबेया से मुलाकात की तथा दोनों देशों के बीच व्यापार में अधिक वस्तुओं को शामिल किए जाने की संभावनाओं का लाभ उठाए जाने पर बल दिया। श्री मौबेलेट-बौबेया भारत-अफ्रीका विकास साझेदारी पर 17वें सीआईआई - एक्जिम (ईएक्सआईएम) बैंक सम्मेलन (कॉन्क्लेव) में भाग लेने के लिए नयी दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। उनके साथ दस सदस्यों का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है, जिसमें गैबॉन के निवेश और सार्वजनिक-निजी भागीदारी मंत्री ह्यूग्स जुडिकेल मबडिंगा मडिया और उप-विदेश मंत्री सुश्री योलांडे क्रिस्टियन न्योंडा शामिल हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय व्यापार की सूची के विविधीकरण और द्विपक्षीय निवेश में गहन सहयोग की आवश्यकता को भी स्वीकार किया। दोनों मंत्रियों ने बातचीत में व्यापार, वाणिज्य, आर्थिक और निवेश संबंधों के सभी पहलुओं को समाहित करते हुए भविष्योन्मुखी और सार्थक विचार-विमर्श किया। दोनो पक्षों ने सक्रिय आर्थिक जुड़ाव पर भी चर्चा की और विशेष रूप से खनन, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य देखभाल, फार्मास्यूटिकल्स और नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग के लिए नए क्षेत्रों की पहचान की। दोनों मंत्रियों ने बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार पर संतोष व्यक्त किया जो महामारी के बावजूद वर्ष 2021-22 में 12 अरब अमरीकी डालर को पार कर गया था। गैबॉन के मंत्री मौबेलेट-बौबेया ने भारतीय राज्य मंत्री को गैबॉन में विशेष रूप से गैबॉन विशेष आर्थिक क्षेत्र (जीएसईजेड) में निवेश के उन अवसरों के बारे में अवगत कराया जिनमें 54 भारतीय कंपनियों ने फार्मा, लकड़ी, खनन, इस्पात और खाद्य प्रसंस्करण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विनिर्माण इकाइयां स्थापित की हैं। दोनों पक्षों ने गुणवत्ता मानकों सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों में कौशल विकास/प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में सहयोग की आवश्यकता का उल्लेख किया। वाणिज्य राज्य मंत्री ने ‘इमर्जेंट गैबॉन विजन 2025’ योजना की सराहना की और गैबॉन के आमूलचूल परिवर्तन और उसकी अपनी अर्थव्यवस्था के विविधीकरण में भारत के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सुश्री पटेल ने हाल ही में जिनेवा में आयोजित विश्व व्यापार संगठन के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भारत और अफ्रीका समूह के संयुक्त प्रयासों की भी सराहना की। बयान के मुताबिक दोनों मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) सहित विभिन्न बहुपक्षीय संगठनों में आपसी सहयोग जारी रखने पर अपनी सहमति जताई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^