17-Feb-2025 02:19 PM
8911
नयी दिल्ली, 17 फरवरी, (वार्ता ) प्रीमियम यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने आज श्री अनुराग मेहरोत्रा को कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति करने की घोषणा की।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि तीन दशकों के पेशेवर अनुभव के साथ, उन्होंने ऑटोमोटिव क्षेत्र की बिक्री, विपणन, रणनीति और व्यवसाय विकास में प्रमुख नेतृत्व की भूमिकाएँ निभाई हैं। उनके व्यापक अनुभव में प्रमुख राष्ट्रीय और वैश्विक कंपनियों में नेतृत्व के पद शामिल हैं। उनकी पिछली भूमिकाओं में टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स में रणनीति और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के उपाध्यक्ष और फोर्ड इंडिया में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शामिल हैं। उसने कहा कि श्री मेहरोत्रा समग्र रणनीतिक विकास पहलों को आगे बढ़ाएंगे और कंपनी के चार ब्रांड स्तंभों विविधता, अनुभव, नवाचार और समुदाय को मजबूत करेंगे।...////...