05-Apr-2024 09:07 PM
8269
सुलतानपुर, 05 अप्रैल(संवाददाता) पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अपराध मुक्त व विकास युक्त सुल्तानपुर बनाना हमारा संकल्प व सपना हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा दरवाजा सबके लिए खुला था और खुला रहेगा। ना मैं किसी के साथ दुश्मनी करती हूं और ना किसी की बुराई सब तो अपने हैं। क्षेत्र के संजयनगर, कोरों तिराहा, धनपतगंज बाजार, हरौरा, बल्दीराय,पारा बाजार, वलीपुर, सुरेशनगर, राजापुर, शिवनगर,धम्मौर बाजार, करमपुर परवरभार, बंधुआ कला एवं अमहट तिराहा समेत 23 स्थानों पर उमड़े जनसैलाब ने ढोल नगाड़े व पुष्प वर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत किया।...////...