अफगानिस्तान में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,445 हुई
09-Oct-2023 09:54 AM 4438
हेरात, 09 अक्टूबर (संवाददाता) पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात और पड़ोसी प्रांतों में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,445 हो चुकी है। यह जानकारी हेरात के अधिकारियों ने रविवार रात को दी। हेरात मे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रांतीय निदेशक, मावलावी मूसा अशरी ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हेरात का जांडा जान जिला है, जहां 13 गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं। इससे पहले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता मुल्ला जनान शाक ने कहा था कि भूकंप में 9,200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, शनिवार को अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया और दो झटके महसूस किए गए। भूकंप का पहला झटका स्थानीय समयानुसार लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर आया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^