23-Aug-2023 04:39 PM
2748
काबुल, 23 अगस्त (संवाददाता) अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत में सड़क दुर्घटना में छह यात्रियों की मौत हो गई है। प्रांतीय अस्पताल के प्रवक्ता खैर मोहम्मद खैर ख्वा ने बुधवार को यह जानकारी दी।
श्री ख्वा ने बताया कि यह दुर्घटना बल्ख प्रांत के चाहरबोलक जिले में जौजजान-बल्ख राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर बाद
घटी। यह हादसा लापरवाही से चलायी जा रही दो कारों के अनियंत्रित होकर टकरा जाने से हुआ। इस हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गयी और कुछ लोग घायल हो गये।
इस दुर्घटना में घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर है। उन्नीस अगस्त के बाद से देश में यह चौथी सड़क दुर्घटना है। गौरतलब है कि पिछले चार दिनों में, देश के बदख्शां, गजनी और लघमान प्रांतों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में
तीन और लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हुए ।
उल्लेखनीय है कि जर्जर सड़कें, पुराने वाहन, यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों की कमी और भीड़भाड़ वाले राजमार्गों पर लापरवाही से गाड़ी चलाना पहाड़ी देश में सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण हैं। पिछले कुछ समय में युद्धग्रस्त रहे देश
में पिछले तीन महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग चार सौ लोग मारे गए हैं।...////...