अफगानिस्तान में विस्फोट, दो महिलाओं की मौत
12-Jan-2022 07:37 PM 3951
काबुल, 12 जनवरी (वार्ता/शिन्हुआ) अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में युद्ध के अवशेष विस्फोट में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी। प्रांतीय पुलिस निदेशालय के अधिकारी बसीर ज़ाबुली ने बुधवार को इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा,“यह घटना मंगलवार को लाल पुर जिले के वारसाक गांव में एक घर में युद्ध के विस्फोटक अवशेष (ईआरडब्ल्यू) में विस्फोट हो जाने से हुई।” सूत्रों के अनुसार, इस विस्फोटक सामाग्री को एक पीड़ित कबाड़ में बेचने के लिए पहाड़ी इलाकों से इकट्ठा करके लाया था। अफगान अधिकारी ईआरडब्ल्यू का इस्तेमाल अनएक्सप्लोडेड ऑर्डनेंस (यूएक्सओ) और छोड़ा हुआ विस्फोटक ऑर्डनेंस (एएक्सओ) के संदर्भ में करते हैं। अफगानिस्तान के राज्य आपदा प्रबंधन मंत्रालय के अनुसार, युद्ध में छूट गए ईआरडब्ल्यू से देश में हर महीने लगभग 120 लोग हताहत होते हैं। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान सीमा के निकट सुदूर लाल पुर जिले में सोमवार को एक स्कूल के बाहर ईआरडब्ल्यू विस्फोट में कम से कम छह बच्चों और एक विक्रेता की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^