अफगानिस्तान ने भारत को दिया 273 रन का लक्ष्य
11-Oct-2023 06:59 PM 5492
नयी दिल्ली 11 अक्टूबर (संवाददाता) अफगानिस्तान ने अजमतुल्लाह उमरजई को 62 रन और हशमतुल्लाह शाहिदी 80 रनों की बदौलत बुधवार को आईसीसी विश्वकप के नौवें एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुुए भारत को 273 रन का लक्ष्य दिया है। आज यहां दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में अफगानिस्तानी बल्लेबाजों संभल कर धीमी शुरुआत करते हुए आठ विकेट पर 272 रन बनाये। सातवें ओवर की चौथी गेंद पर बुमरोह ने इब्राहम जादरान को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान को पहला झटका दिया है। जादरान 28 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए। 13वे ओवर की चौथी गेंद पर गुरबाज 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें हार्दिक की गेंद पर शार्दुल ने कैच आउट किया। उस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 63 रन था। 13 ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ने रहमत शाह को पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा दिया। रहमत 16 रन बनाकर आउट हुए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^