11-Oct-2023 05:14 PM
4745
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर,(संवाददाता) होम सर्विसेज प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी ने अपने नेटिव ब्रांड के अंतर्गत स्मार्ट आरओ वॉटर प्यूरीफायर की एक नई रेंज लॉन्च की है जिसमें नेटिव एम1 और एम2 मॉडलों में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ उतरा गया है।
कंपनी ने कहा कि नेटिव बाय अर्बन कंपनी भारत के पहले वॉटर प्यूरीफायर हैं, जिन्हें 2 साल तक सर्विसिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये प्यूरीफायर बिना फिल्टर बदले 12000 लीटर शुद्ध पानी दे सकते हैं। नेटिव वॉटर प्यूरीफायर भारत में बनाये गये हैं। इनमें अत्याधुनिक फिल्टर, ‘रैपिड रिवर्स रिंस’ टेक्नोलॉजी और मल्टी-माइक्रोन फिल्टर सतहें हैं, जिनकी मदद से ये फ़िल्टर दो साल तक चलते हैं, और इनकी स्वामित्व की लागत काफ़ी कम हो जाती है। इसके अलावा एम2 वाटर प्यूरीफायर में आईओटी फीचर दिया गया है, जो अर्बन कंपनी के ऐप पर रियल-टाइम टीडीएस लेवल, पानी की खपत और फ़िल्टर की लाइफ प्रदर्शित करता है। साथ ही, इनके साथ अर्बन कंपनी ‘जीरो कॉस्ट’ वॉरंटी भी दे रही है, जिसमें दो साल तक फिल्टर, मेम्ब्रेन और अन्य सभी स्पेयर पार्ट्स कवर्ड होंगे।...////...