03-Aug-2023 03:54 PM
1521
मुंबई, 03 अगस्त (संवाददाता) पॉप-स्टार अर्जुन कानूनगो का नया अल्बम 'इंडस्ट्री 2' रिलीज हो गया है।अर्जुन कानूनगो ने 'इंडस्ट्री 2' के लिए लोकप्रिय जापानी कलाकारों के साथ-साथ भारतीय कलाकारों ज़ैडेन और शर्ली सेतिया के साथ काम किया है।गायक-गीतकार अर्जुन कानूनगो ने 'इंडस्ट्री 2' से 8 गाने रिलीज किये और 2 सरप्राइज़ ट्रैक बाद में लॉन्च किए जाएंगे।अर्जुन कानूनगो ने कहा, मैंने इस एल्बम को लिखने, योजना बनाने और क्रियान्वित करने में एक साल बिताया है। मुझे विश्वास है कि लोग इस एल्बम के पीछे की रचनात्मक दृष्टि को देखेंगे।एक कलाकार के रूप में मेरा लक्ष्य हमेशा यह रहा है कि मैं जो करने में सक्षम हूं उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाऊं। मैं प्रत्येक गीत के साथ अधिक संपूर्ण कलाकार बनने का प्रयास करता रहूंगा। मुझे लगता है कि उस दिशा में यह मेरे लिए एक बड़ा कदम है। 'इंडस्ट्री 2' को अर्जुन कानूनगो ने अपने लेबल वन माइंड म्यूजिक के तहत लिखा, गाया और निर्मित किया है।...////...