16-Feb-2023 08:36 PM
6885
नयी दिल्ली, 16 फरवरी (संवाददाता) केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को भारत के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया।
श्री मुंडा जून 2021 में इसमें शामिल होने के बाद से दो साल से भी कम समय में इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उनका कू हैंडल @अर्जुनमुंडा है। वह इस मंच पर सक्रिय हैं और आदिवासी समुदायों के लिए सशक्तिकरण और कल्याणकारी पहलों के बारे में पोस्ट करते हैं। वह बहुभाषी ‘कू’ का उपयोग करके अपने अनुयायियों के साथ उनकी मूल भाषाओं में बातचीत करते हैं, जिससे उन्हें ऐप पर आकर्षण बनाने में मदद मिली है।
‘कू’ के सह-संस्थापक एवं सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा, “हमें यह जानकर खुशी हुई कि अर्जुन मुंडा जी के ‘कू’ पर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हो गये हैं।”
प्लेटफॉर्म के बहुभाषी कूइंग फीचर का उपयोग करते हुए, उनके लाखों अनुयायियों को अपनी पसंद की भाषा में विभिन्न विषयों पर उनके विचारों को सुनने और उनसे जुड़ने का अवसर मिला है। ‘कू’ एकमात्र ऐसा मंच है जो प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को उनकी मातृभाषा में बहुत बड़े दर्शकों तक पहुंचने में सक्षम बनाता है।
प्रख्यात हस्तियों को आमतौर पर अन्य सोशल प्लेटफॉर्म की तुलना में ‘कू’ पर अधिक फॉलोअर्स मिलते हैं और यह श्री मुंडा के मामले में भी सच है। ‘कू’ ऐप 20 से अधिक वैश्विक भाषाओं में बातचीत को सक्षम बनाता है। कई नेता, प्रमुख हस्तियां और ब्रांड अपने अनुयायियों के साथ अपनी क्षेत्रीय भाषा में जुड़ने के लिए कू ऐप का उपयोग करते हैं। आज सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के कई नेता अपनी भाषा में लोगों से जुड़ने के लिए इस ऐप का उपयोग करते हैं। अठारह सौ से अधिक राजनीतिक नेता और विभिन्न क्षेत्रों के आठ हजार से अधिक प्रतिष्ठित व्यक्ति ‘कू’ पर सक्रिय हैं और मंच पर लाखों लोगों से जुड़ते हैं।
‘कू’ऐप पात्र आवेदकों को मुफ्त सम्मान प्रदान करने के लिए पारदर्शी और अच्छी तरह से परिभाषित मानदंडों का उपयोग करता है। इसके अलावा, सभी उपयोगकर्ता प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान प्रमाणित करने का विकल्प चुन सकते हैं। कू मार्च 2020 में लॉन्च हुआ,‘कू’ दुनिया में उपलब्ध दूसरा सबसे बड़ा माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म है - जो 20 से अधिक वैश्विक भाषाओं में बातचीत संभव बनाता है।...////...