18-Aug-2023 01:15 PM
3382
मुबई, 18 अगस्त (संवाददाता) प्रिंस ऑफ पॉप के नाम से मशहूर, अरमान मलिक ने अपने बचपन के दोस्त राजवीर देओल और पलोमा की पहली फिल्म 'दोनो' का टाइटल ट्रैक गाया है।अरमान मलिक ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'दोनों' के लिए टाइटल ट्रैक गाया है, जिसमें राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों मुख्य भूमिका में हैं।यह ट्रैक पहले प्यार की भावना और अपने प्यार का इज़हार करने की भावना को बयान करता हैं, जिसे अरमान की भावपूर्ण आवाज़ के माध्यम से खूबसूरती से इज़हार किया गया है। अरमान मलिक ने कहा, 'दोनों' टाइटल ट्रैक एक बेस्ट बॉलीवुड रोमांटिक गाने को जाहिर करता है। गाने पर शंकर-एहसान-लॉय के साथ कोलैबोरेट करना बेहद खास और सौभाग्यशाली अनुभव रहा है। निर्देशक अवनीश बड़जात्या पहले टाइटल ट्रैक के लिए एक युवा आवाज को कास्ट करना चाहते थे। मेरे बचपन के दोस्त, राजवीर और पलोमा के लिए इस गाने को आवाज देना मेरे लिए और भी खास बनाता है। उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करते देखना एक निजी जीत जैसा लगता है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने का आनंद लेंगे और इसे उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने मुझे और मेरे म्यूजिक को दिया है।इरशाद कामिल द्वारा लिखित और शंकर-एहसान-लॉय द्वारा संगीतबद्ध, 'दोनो' टाइटल ट्रैक ज़ी म्यूजिक कंपनी लेबल पर उपलब्ध है। टाइटल ट्रैक को सलमान खान और भाग्यश्री द्वारा ऑनलाइन लॉन्च किया गया था।फिल्म दोनो से सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में राजवीर देओल के अपोजिट मुख्य भूमिका में बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा नजर आएंगी।उनकी भी ये डेब्यू फिल्म ही है। राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत दोनों को कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या, अजीत कुमार बड़जात्या और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बड़जात्या कर रहे हैं।...////...