अरशद का कहर, शिवाजी क्रिकेट अकैडमी की बड़ी जीत
06-Oct-2021 07:28 PM 4636
नयी दिल्ली, 06 अक्टूबर (AGENCY) अरशद खान (6/28) की घातक गेंदबाजी की बदौलत शिवाजी क्रिकेट अकैडमी ने यहां बुधवार को शालीमार कप अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविंद्रा क्रिकेट अकैडमी के खिलाफ 176 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। शिवाजी क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 240 रन का स्कोर बनाया, जिसमें सैअंश भाटिया और हिमांशु सागर का महत्वूपर्ण योगदान रहा। सैयंश ने 62 और हिमांशु ने 45 रन बनाए। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी रविंद्रा क्रिकेट अकैडमी की टीम महज 64 रन पर ही ऑलआउट हो गई। शिवजी अकैडमी की ओर से अरशद खान और मुकुल वैद ने घातक गेंदबाजी की। अरशद ने जहां 28 रन देकर छह, वहीं मुकुल ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^