07-Jul-2023 05:47 PM
3535
नयी दिल्ली 07 जुलाई (संवाददाता) असम के 11 विपक्षी दलों के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर राज्य में परिसीमन की प्रक्रिया को लेकर आपत्ति जताई है।
असम प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार रात यहां श्री खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।
श्री खड़गे ने कहा, “एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह अलवर, कांग्रेस पार्टी के उपनेता (लोकसभा) गौरव गोगोई, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा, कांग्रेस विधायक दल के नेता देबब्रत सैकिया और असम कांग्रेस के अन्य सदस्यों सहित 11 विपक्षी दलों के नेताओं ने एक ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुझे राज्य में परिसीमन प्रक्रिया पर सामूहिक आपत्तियों के बारे में बताया।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन दिया जाएगा। श्री खड़गे ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “इस मुद्दे को सभी उचित मंचों पर उठाया जाएगा। असम में परिसीमन प्रक्रिया में राजनीतिक दायरे में व्यापक स्वीकृति और सर्वसम्मति की सख्त जरुरत है।” श्री खड़गे से मुलाकात करने वाले विपक्षी दलों के नेताओं में असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई भी शामिल थे।
गौरतलब है कि पिछले महीने निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 8-ए के प्रावधान के तहत असम में विधानसभा और संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के लिए मसौदा प्रस्ताव प्रकाशित किया था।...////...