29-Sep-2023 09:31 AM
1616
गुवाहाटी, 28 सितंबर (संवाददाता) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को दावा किया कि राज्य में अपराध दर में कमी आई है। ।
मुख्यमंत्री लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी, डेरगांव में 118वें बैच (एबी) और 179वें बैच (यूबी) कांस्टेबल की दीक्षांत परेड में भाग ले रहे थे।
श्री सरमा ने आंकड़ों का हवाला देते हुये बताया कि 2021 में राज्य में हिंसा की 26,933 घटनाएं हुईं। वह संख्या अब घटकर 10,275 हो गई है। संपत्ति संबंधी अपराध 29,113 से घटकर 16,735 हो गये। उन्होंने कहा कि जहां 2021 में राज्य में 1,33,239 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं इस साल अगस्त तक केवल 45 हजार मामले दर्ज किए गए हैं।
असम पुलिस पिछले दो वर्षों में 2,626 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि असम पुलिस ने बाल विवाह के खिलाफ मामले दर्ज करके 3850 लोगों को गिरफ्तार किया है।...////...