असम में एनएच-17 के विस्तार के लिए 1338.61 करोड़ की मंजूरी: गड़करी
24-Nov-2023 09:22 PM 4863
गुवाहाटी, 24 नवंबर (संवाददाता) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने असम की अवसंरचना में महत्वपूर्ण विकास के लिए शुक्रवार को घोषणा किया कि राज्य में एनएच-17 के विस्तार के लिए 1338.61 करोड़ रुपये का आवंटन मंजूर किया गया है। श्री गडकरी ने कहा कि असम में एनएच-17 को चार लेन की चौड़ी सड़क बनाने के लिए 1338.61 करोड़ रुपये का आवंटन मंजूर किया गया है, जिसका विस्तार चापर बाईपास से पहले मोवतारी के पास से लेकर बिलासीपारा-गुवाहाटी कॉरिडोर के तुलुंगिया खंड तक किया जाएगा। इस परियोजना की कुल लंबाई 26.82 किलोमीटर है और यह पैकेज 2 के अंतर्गत आती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^