31-Jan-2022 11:14 PM
6566
गुवाहाटी, 31 जनवरी (AGENCY) असम में सोमवार से तेंदुए की विशेष गणना शुरू हो गई है जो अगले 24 सप्ताह तक चलेगी।
यह गणना उत्तर कामरूप वन प्रभाग द्वारा तेंदुए की सर्वाधिक आबादी वाले इलाके अमीनगांव में सबसे पहले शुरू की गई है। उत्तर कामरूप वन प्रभाग ने तेंदुए की गणना के लिए एक सप्ताह का कार्यक्रम तय किया है, जिसमें कैमरे की जाँच, वालंटियर की भागीदारी तथा वन क्षेत्र का सर्वेक्षण शामिल है। इस कार्यक्रम को वन क्षेत्र के 50 विभिन्न स्थानों पर कैमरे लगाकर संचालित किया जायेगा।
संभागीय वन अधिकारी सनीदेव चौधरी ने कहा कि अगले 24 सप्ताह तक कैमरा ट्रैपिंग किया जाएगा तथा सात दिन बाद प्रत्येक कैमरे से फुटेज निकाला जाएगा। कई सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान वन विभाग के अधिकारी कैमरा ट्रैपिंग कार्यक्रम को गहराई से समझाने के लिए जिला प्रशासन, गांव, पुलिस, मीडिया और शिक्षण संस्थान प्रमुखों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ बैठक करेंगे। कैमरा ट्रैपिंग का काम सात फरवरी से शुरू होगी।
असम के वन मंत्री परिमल शुक्ला बैद्य ने ट्वीट किया,'24 सप्ताह की कैमरा ट्रैपिंग गणना असम में पहली बार होगी। सतत विकास के साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी प्राथमिकता के साथ हमारी प्रतिबद्धता है।”
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कामरूप जिला प्रशासन भी शामिल होंगे तथा उत्तर कामरूप वन प्रभाग के 100 वर्ग किलोमीटर में इसे लक्षित करेगा।...////...