अशोक चौधरी ने ललन सिंह के साथ मतभेद से किया इनकार
26-Sep-2023 05:23 PM 2724
पटना 26 सितंबर (संवाददाता) बिहार के भवन निर्माण मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ अपने मतभेद की मीडिया रिपोर्टों को आज बेतुका और बकवास बताया। श्री चौधरी ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ उनके मतभेदों की मीडिया रिपोर्टों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने टिप्पणी की कि मीडिया में आई ऐसी सभी खबरें बकवास और बेतुकी हैं। गौरतलब है कि जदयू की एक बैठक के दौरान श्री चौधरी और श्री सिंह के बीच नोकझोंक की अटकलें सोमवार को मीडिया के एक वर्ग में प्रकाशित हुई थीं। सोमवार को जदयू कार्यालय में बैठक के दौरान श्री सिंह ने कथित तौर पर श्री चौधरी के जमुई दौरे को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी जबकि उन्हें संबंधित जिले के प्रभारी के रूप में वहां से स्थानांतरित कर दिया गया था। श्री चौधरी ने सिंह को अपने जवाब में कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सूचित करने के बाद जमुई आए थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^