अस्पताल में भीषण आग लगी, मरीजों को बचाया
14-May-2022 08:54 PM 3617
अमृतसर ,14 मई (AGENCY) पंजाब में अमृतसर के गुरनानक अस्पताल मेंं शनिवार को भीषण आग लग गई लेकिन गनीमत यह रही कि कोई मरीज हताहत नहीं हुआ। यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल अधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली के बढ़ते लोड के चलते अस्पताल के ट्रांसफार्मर में कई धमाके हुये और आग लग गयी । पहली दूसरी और तीसरी मंजिल को आग से बचाया गया है। आग केवल पहले तल पर लगी जिस पर दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सभी मरीजों को वार्डों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया कि अमृतसर के गुरनानक अस्पताल में आग लगने की घटना चौकाने वाली है। दमकल कर्मी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। परमात्मा की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ। मंत्री हरभजन सिंह मौके पर पहुंच राहत कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि मैं लगातार राहत कार्य पर नजर रखे हुये हूं । मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^