अतिपिछड़ा समाज की भावनाओं को देखते हुए पूरे देश में जातिगत गणना करवाए केंद्र सरकार: राजीव रंजन
07-Oct-2023 08:48 PM 8408
नयी दिल्ली, 07 अक्टूबर (संवाददाता) जनता दल (यूनाइटेड) : जदयू: के महासचिव एवं प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को कहा है कि बिहार के बाद अब ओडिशा में हुई जातिगत गणना में भी अतिपिछड़ा समाज की सर्वाधिक संख्या होने के तथ्य सामने आ रहे हैं जिसके मद्देनजर केन्द्र सरकार को इस समाज की जनगणना पूरे देश में करानी चाहिए। श्री रंजन ने कहा कि बिहार में अतिपिछड़ा समाज 36 प्रतिशत है और ओड़िशा में इनकी संख्या 46 प्रतिशत बतायी जा रही है, इससे पता चलता है कि यदि देशव्यापी स्तर पर गणना करवाई जाए तो अतिपिछड़ा समाज की संख्या देश की आधी आबादी से भी अधिक हो सकती है । उन्होंने कहा कि इन तथ्यों के मद्देनजर केंद्र सरकार से उनकी मांग है कि अतिपिछड़ा समाज की भावनाओं का आदर करते हुए जल्द से जल्द पूरे देश में जातिगत गणना करवाई जाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^