01-Mar-2023 07:13 PM
7307
नयी दिल्ली, 01 मार्च (संवाददाता) औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति जनवरी 2023 में बढ़ कर 6.16 प्रतिशत पर पहुंच गयी।
श्रम ब्यूरो द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार माह के दौरान मकानों के किराए तथा गेहूं, आटा, दूध, कई फल और सब्जियों अंडा-मुर्गी तथा पान-जर्दा की खुदरा कीमतें बढने से श्रमिकों की मुद्रास्फीति में यह वृद्धि हुई है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार इससे पिछले महीने (दिसंबर 2022) में श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 5.50 प्रतिशत और जनवरी 2022 में 5.69 प्रतिशत थी।
श्रम ब्यूरो के अनुसार जनवरी, 2023 में श्रमिकों से संबंधित खाद्य मुद्रास्फीति दिसंबर, 2022 के 4.10 प्रतिशत से उछल कर 5.69 प्रतिशत पर पहुंच गयी । जनवरी,2022 में खाद्य मुद्रास्फीति 6.22 प्रतिशत थी।
ताजा आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2023 में औद्योगिक श्रमिकों से अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 0.5 अंक बढ़ कर 132.8 अंक पर पहुंच गयी। सूचकांक में एक माह पहले से 0.38 प्रतिशत और एक साल पहले की तुलना में 0.24 प्रतिशत ऊंचा रहा है।
श्रम ब्यूरो औद्योगिक दृष्टि से 88 केंद्रों में 317 बाजारों से वस्तुओं की खुदरा कीमतों के आंकड़े मासिक आधार पर जुटाता है। आलोच्य माह में कोयंबटूर में औद्योगिक मूल्य सूचकांक में सबसे अधिक तीन अंक की वृद्धि दर्ज की गयी जबकि लाबाक-सिल्चर में सूचकांक में सबसे अधिक (1.5 अंक) की गिरावट दर्ज की गयी।...////...