12-Jul-2023 08:02 PM
1908
नयी दिल्ली, 12 जुलाई (संवाददाता) देश की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर मई में बढ़ कर 5.2 प्रतिशत रही।
पिछले वर्ष मई में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पर आधारित औद्योगिक उत्पादन वृद्धि 19.7 प्रतिशत थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा बुधवार को जारी जारी आंकड़ों के अनुसार मई 2023 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन सालाना आधार पर 5.7 प्रतिशत ऊंचा रहा। आलोच्य माह में खनन क्षेत्र की उत्पादन वृद्धि 6.4 प्रतिशत रही।
मई माह में बिजली उत्पादन में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
मिलवुड केन के संस्थापक एवं सीईओ नीश भट्ट ने मई, 2023 महीने के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों को सुखद आश्चर्य बताया। उन्होंने कहा कि 5.2 प्रतिशत की औद्योगिक वृद्धि का आंकड़ा अधिकांश पूर्वानुमानों से अधिक है।
उन्होंने कहा कि यह देखना और भी अधिक प्रसन्नता की बात है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के अधिकांश घटकों- खनन, विनिर्माण, पूंजीगत सामान और बुनियादी सामान उद्योग ने इस वृद्धि में योगदान दिया है।
श्री भट्ट ने कहा, “आईआईपी का यह आंकड़ा मजबूत मांग और औद्योगिक गतिविधि का संकेत देता है।...////...