औरंगाबाद में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत
31-Aug-2023 08:46 PM 1255
औरंगाबाद, 31 अगस्त (संवाददाता) बिहार के औरंगाबाद ज़िले के सलैया थाना क्षेत्र में गुरवार को तालाब में डूबकर पांच बच्चों की मौत हो गयी। अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने यहां बताया कि सोनारचक गांव में तालाब में स्नान करने के दौरान पांच बच्चों की डूबकर मौत हो गयी। मृतकों की पहचान सोनारचक गांव निवासी अनुज यादव के 11 वर्षीय पुत्र शुभम उर्फ़ गोलू कुमार, उदय यादव के 12 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, 10 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, सुखेन्द्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार एवं योगेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गयी है। श्री विजयंत ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^