प्राधिकरण के दावे फेल जगह-जगह हुआ जलभराव
02-Sep-2021 04:45 PM 5418
नोएडा । शहर में बुधवार को भी पूरे दिन बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया। कई जगह घुटनों तक पानी भर गया। इस दौरान वाहन चालकों को लंबा जाम झेलना पड़ा। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर तीन किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया। व्यवस्था संभालने के लिए पुलिसकर्मी भी गायब थे। बारिश के दौरान गाड़ियां भी खराब होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंगलवार के बाद बुधवार को भी लगातार बारिश के कारण शहर का शायद ही ऐसा कोई हिस्सा होगा जहां जलभराव न हुआ हो। हर मुख्य रास्ते पर काफी हिस्से में घुटने तक पानी भरा हुआ नजर आया। फिल्म सिटी के रास्ते पर डीएनडी लूप के पास नोएडा प्रवेश द्वार की ओर पानी भरा हुआ था। डीएनडी की ओर से आकर नोएडा प्रवेश द्वार की ओर भी पानी भरे होने से वाहनों की रफ्तार धीमी रही। सेक्टर-15ए के पास से सेक्टर-16 की ओर जाने वाली सड़क पर भी घुटनों तक पानी भरे होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सेक्टर-19 टेलीफोन एक्सचेंज के सामने मोड़ पर भी जलभराव रहा। बारिश के कारण नोएडा-दिल्ली के बार्डर व शहर के आंतरिक हिस्सों में जाम की समस्या रही। फिल्म सिटी रास्ता, नोएडा प्रवेश द्वार, डीएनडी पर वाहनों की लाइन लगी रही। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर बारिश व री-सरफेसिंग के कारण वाहन चालकों को सुबह-शाम तीन से चार किलोमीटर लंबे जाम में फंसना पड़ा। यहां पर व्यवस्था संभालने के लिए यातायात पुलिसकर्मी भी गायब नजर आए। सेक्टर-82 केंद्रीय विहार निवासी रमेश श्रीवास्तव का कहना है कि बुधवार सुबह मैं एक्सप्रेस वे पर करीब एक घंटे तक जाम में फंसा रहा। महामाया फ्लाईओवर के नीचे बने यू-टर्न में पानी निकासी की समस्या खत्म करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने दो महीने पहले ही 49 लाख रुपए खर्च किए थे। दावा किया था कि अब यहां पर जलभराव नहीं होगा। लेकिन थोड़ी सी बारिश में ही अब भी वहां काफी गहराई में जलभराव हो रहा है। बुधवार को भी यहां पर कारों के आधे हिस्से पानी में डूब गए। बारिश बंद होने के दो से तीन घंटे बाद पानी निकल सका। खास बात यह है कि यहां पर लगातार पानी भरने के बाद भी नोएडा प्राधिकरण के अफसरों को यहां कोई खामी नजर नहीं आ रही। Uttar Pradesh..///..authoritys-claims-failed-waterlogging-occurred-at-various-places-314861
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^