07-Jul-2022 09:53 PM
5218
श्रीनगर, 07 जुलाई (AGENCY) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों ने अल-बद्र से जुड़े एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में एक विशेष सूचना के बाद संयुक्त बलों द्वारा स्थापित चौकी बेगंड ( अवंतीपोरा ) पर इसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "जांच के दौरान, शोपियां के कशवा चित्रगाम निवासी आमिर अहमद पर्रे को गिरफ्तार किया गया। जो एक हाइब्रिड आतंकवादी है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-बद्र से जुड़ा है।'
उन्होंने कहा कि पकड़े गये आतंकवादी के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक पिस्तौल और चार पिस्टल की गोलियां बरामद की गई हैं।
पुलिस ने कहा कि इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।...////...