03-Sep-2021 10:52 AM
4611
टोक्यो पैरालिंपिक में देश के लिए पहला गोल्ड जीतने वाली जयपुर की बेटी अवनि आज फिर से मेडल के लिए मैदान में उतर चुकी है। अब से कुछ ही देर में टोक्यो में अवनि 50 मीटर एयर राइफल महिला प्रतिस्पर्धा में खेलेंगी। जहां वह दुनियाभर की महिला शूटर्स के साथ मुकाबला करेंगी। अवनि के मैच से पहले जयपुर में उनके लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है। अवनि के भाई अरनव ने बताया कि 10 मीटर के साथ अवनि की 50 मीटर में भी काफी अच्छी तैयारी है। ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि अवनि फिर से मेडल जीतेंगी।
इससे पहले जयपुर की रहने वाली अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में भारत को पहला गोल्ड दिलाया है। फाइनल में 249.6 पॉइंट हासिल कर उन्होंने यूक्रेन की इरिना शेटनिक के रिकॉर्ड की बराबरी की। शूटिंग में गोल्ड जीतने के साथ ही अवनि देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं, जिसने ओलिंपिक या पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीता हो। हालांकि इसके बाद 1 सितंबर को अवनि 10 मीटर मिश्रित एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में क्वालीफाई राउंड में ही बाहर हो गई थी।
अवनि के परिवार ने बताया कि वो खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं। अवनि के दादा जीआर लेखरा ने बताया कि अवनि का जयपुर से टोक्यो तक का सफर काफी संघर्ष भरा है। अवनि ने हिम्मत और लगातार मेहनत करके सभी बाधाओं को हराकर कामयाबी हासिल की है।
2012 में हुआ था हादसा
2012 में महाशिवरात्रि के दिन अवनि का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उसे पैरालिसिस हो गया। तब वह पूरी तरह हिम्मत हार चुकी थी। अपने कमरे से भी बाहर नहीं निकलती थी, लेकिन अवनि के परिवार ने उसे हिम्मत दी। माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अवनि की मेहनत का ही नतीजा है कि वह दुनियाभर में भारत नाम रोशन कर रही है।
Tokyo Paralympics..///..avni-of-jaipur-will-play-in-the-50m-competition-at-the-tokyo-paralympics-314999