मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में 500 वर्ष के अंतराल के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। तब से पूरे देश में सनातन संस्कृति की धारा बह रही है। चित्रकूट के कण-कण में भगवान राम की महिमा व्याप्त है। अयोध्या की तरह तीर्थ स्थल चित्रकूट का भी विकास किया जायेगा। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सरकार दोनों मिलकर चित्रकूट के विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को सतना जिले के चित्रकूट में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित श्री रामकथा के विविध प्रसंगों पर आधारित सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रीरामलीला महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर संस्कृति पर्यटन एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री श्री लखन पटेल, सांसद श्री गणेश सिंह, विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह गहरवार, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा यादव, श्री अभय महाजन भी उपस्थित रहे।