अयोध्या के मिल्कीपुर में उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न,65 फीसदी से अधिक वोट पड़े
05-Feb-2025 10:44 PM 3472
अयोध्या, 05 फरवरी (संवाददाता) अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव कड़े सुरक्षा के बीच आज शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चला जिसमें 65 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में सुबह से ही धीरे-धीरे वोटों का प्रतिशत बढ़ता गया जो समाप्ति तक 65 प्रतिशत से अधिक हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह बताया कि मिल्कीपुर क्षेत्र में मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिये मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्टे्रटों ने मतदेय स्थलों का लगातार भ्रमणशील रहे। मतदान के दौरान जिन भी मतदेय स्थलों पर कोई भी शिकायत प्राप्त हुई उस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए निस्तारण कर मतदान को सुचारू रूप से चालू कराया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^