अयोध्या में दीपोत्सव के लिए आनंदीबेन का जनसहभागिता, जनसहयोग अभियान 10 अक्टूबर से
08-Oct-2022 06:37 PM 4062
अयोध्या, 08 अक्टूबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 23 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में आमजनमानस की भावानात्मक जनसहभागिता स्थापित करने की पहल की है। राज्यपाल का जनसहभागिता और जनसहयोग अभियान 10 अक्टूबर से शुरू होगा। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीपोत्सव कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के माध्यम से जनसहभागिता स्थापित करने की दिशा में उचित प्रयास शुरू कर दिए है। इसकी औपचारिकता की शुरूआत 07 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार सिंह ने परिसर से जिला प्रशासन की उपस्थित में शुरू कर दी है। जिसमें स्वयं राज्यपाल पटेल, राजभवन परिवार तथा बड़ी संख्या में परिसर के शिक्षकों की दीपोत्सव सामग्री दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह को प्रदान की गयी। यह राज्यपाल की प्रेरणा से जनसहभागिता एवं जनसहयोग अभियान 10 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक वृहत स्तर पर चलेगा। जिसमें विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं सम्बन्धित क्षेत्र से जन-सामान्य के सहयोग से दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम हेतु स्वेच्छा से तेल, बाती एवं मोमबत्ती का संग्रह किया जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^