22-Jan-2024 10:38 PM
2963
जयपुर 22 जनवरी (संवाददाता) अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को राजस्थान में पर्व की तरह धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डा प्रेम चंद बैरवा, मंत्री, विधायक एवं लेकर आम नागरिकों ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की और इस मौके विभिन्न स्थानों पर लगाये गये एलईडी स्क्रीन पर अयोध्या से सीधा प्रसारित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दर्शन किए। इस मौके राजधानी जयपुर सहित विभिन्न शहरों एवं कस्बों में शोभायात्रा, प्रभात फेरी, कलश यात्राएं निकाली गई वहीं मंदिरों में भजन कीर्तन एवं रामधुन के साथ जय श्रीराम के जयघोष के बीच माहौल पूरे प्रदेश में राममय एवं अयोध्या के रंग में रंग गया।...////...