अयोध्या राम मंदिर निर्माण में विदेशी रामभक्त भी कर सकेंगे आर्थिक योगदान
19-Oct-2023 07:31 PM 3513
अयोध्या, 19 अक्टूबर (संवाददाता) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य बन रहे राम मंदिर निर्माण में विदेशी अंशदान को केंद्र सरकार द्वारा अनुमति दिये जाने के बाद अब देश से बाहर रहने वाले रामभक्त भी मंदिर निर्माण में आर्थिक रूप से योगदान दे सकेंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विदेश में रहने वाले रामभक्त भी अब राम मंदिर निर्माण के लिये अपने अंशदान के रूप में आर्थिक रूप से योगदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से किये गये आवेदन को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के विदेशी अंशदान नियमन कानून (एफसीआरए) विभाग ने अनुमति दे दी है। राम मंदिर ट्रस्ट अब विश्व की किसी भी मुद्रा में चंदा या दान लेने में सक्षम हो गया है।उन्होंने बताया किसी भी ट्रस्ट को विदेशी चंदा लेने के लिये कम से कम तीन साल की आडिट रिपोर्ट गृह मंत्रालय में पेश करनी होती है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फरवरी 2023 में अपने तीन साल पूरे कर लिये थे। उसके बाद तीन साल की आडिट रिपोर्ट तैयार कर जुलाई में आवेदन किया था, जिसे गृह विभाग की ओर से अनुमति मिल चुकी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^