14-Dec-2023 07:07 PM
1522
अयोध्या, 14 दिसम्बर (संवाददाता) श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिरामदास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास ने भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में सरयू सलिला के तट नयाघाट पर रामकथा पार्क में 42 वें रामायण मेला का शुभारंभ किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने सरयू सलिला के तट नयाघाट पर रामकथा पार्क में दीप प्रज्ज्वलन कर 42 वें रामायण मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अयोध्या नगर निगम के मुख्य अतिथि गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि रामायण मेले को वैश्विक मेला बनाने की दिशा में प्रयास किया जायेगा। उन्होंने रामायण मेले की प्राथमिकता पर बल दिया।
बड़ा भक्तमाल के महंत स्वामी अवधेश कुमार दास, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण, महंत अवधेश दास, रामकचेहरी मंदिर के महंत शशिकांत दास, महंत दामोदर दास, महंत रामशरण दास रामायणी, मिथिला बिहारी दास, डॉ. जनार्दन उपाध्याय, नंद कुमार मिश्र, श्रीनिवास शास्त्री, शैलेंद्र मोहन मिश्र, सुरेंद्र सिंह, शरदचंद्र कपूर ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।...////...