अय्यर, जडेजा और विराट के अर्धशतकों से भारत मजबूत
25-Jun-2022 11:14 PM 2847
लेस्टर, 25 जून (AGENCY) श्रेयस अय्यर (62),रवींद्र जडेजा (नाबाद 56) और विराट कोहली (67) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 364 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली। भारत की कुल बढ़त 366 रन की हो गयी है। भारत ने कल के एक विकेट पर 80 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहली पारी के नाबाद अर्धशतकधारी श्रीकर भरत ने 31 और हनुमा विकारी ने नौ रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। विहारी 20 और भरत 43 रन बनाकर आउट हुए। अय्यर ने 89 गेंदों में 11 चौकों के सहारे 62 रन बनाकर पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया। जडेजा ने 77 गेंदों में 10 चौकों के सहारे नाबाद 56 रन बनाये। शार्दुल ठाकुर 28 रन बनाकर कमलेश नागरकोटी की गेंद पर बोल्ड हुए। पूर्व कप्तान विराट सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और अपनी फॉर्म में वापसी की झलक दिखाते हुए 98 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर आउट हुए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये चेतेश्वर पुजारा ने 53 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 22 रन बनाये। लीसेस्टरशायरकी तरफ से दो भारतीय गेंदबाज सबसे ज्यादा सफल रहे। नवदीप सैनी ने 55 रन पर तीन विकेट और नागरकोटी ने 48 रन पर दो विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और साई किशोर को एक एक विकेट मिला।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^