बाबिल खान ने तस्वीरों की एक श्रृंखला के साथ अपने जीवन की एक दिल को छू लेने वाली झलक साझा की
28-Jan-2025 07:58 PM 6208
मुंबई, 28 जनवरी (संवाददाता) अभिनेता बाबिल खान ने अपने प्रशंसकों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिल को छू लेने वाली तस्वीरों की एक श्रृंखला दिखाई, जिसमें उनके जीवन की एक अंतरंग झलक दिखाई गई। बाबिल के इस पोस्ट में उनकी मां सुतापा सिकदर के साथ कुछ पलों की झलकियां हैं, साथ ही करीबी दोस्तों के साथ कुछ यादें भी हैं। इन निजी तस्वीरों के साथ, बाबिल ने एक फोटोशूट की तस्वीरें और अपने दिवंगत पिता इरफ़ान खान की एक यादगार फ़िल्म की एक क्लिप भी साझा की।तस्वीरों के साथ, बाबिल ने एक भावनात्मक नोट लिखा, जिसमें लिखा था,"मैं बस यहाँ आकर आपको बताना चाहता था कि मैं आप सभी से कितना प्यार करता हूँ। आप हमेशा मेरे साथ रहे। यहाँ हमारा एक छोटा सा इतिहास है। मैं आपसे बात कर रहा हूं।यह मार्मिक पोस्ट न केवल बाबिल के अपने परिवार और समर्थकों के प्रति कृतज्ञता और प्यार को दर्शाता है, बल्कि यादों को संजोने और आगे बढ़ने की उनकी निरंतर यात्रा को भी दर्शाता है।बाबिल खान अगली बार अमित गोलानी निर्देशित लॉग आउट में नज़र आएंगे, जो डिजिटल प्रसिद्धि के अंधेरे पक्ष से निपटने वाले एक आधुनिक समय के प्रभावशाली व्यक्ति के संघर्षों पर आधारित है। वह साई राजेश (बेबी, हृदय कलेयम, कलर फोटो) निर्देशित एक अनाम प्रेम कहानी का भी हिस्सा हैं, जिसे मधु मंटेना निर्मित कर रहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^