बाढ़ प्रभावित तमिलनाडु को आवश्यक मदद दी गई: सीतारमण
22-Dec-2023 05:33 PM 3653
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (संवाददाता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु में बाढ़ से जनजीवन के प्रभावित होने की जानकारी मिलते ही केंद्रीय सहायता शुरु कर दी गई थी। वित्त मंत्री ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा, " जैसे ही मैंने एनडीआरएफ का अनुरोध गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष रखा, यह सुनिश्चित हो गया कि टीमें समय पर वहां जाएंगी।" उन्होंने बताया कि प्रारंभ में, एनडीआरएफ की 10 बचाव टीमें, भारतीय सेना की दो टुकड़ियां, भारतीय वायु सेना की दो टुकड़ियां, एक जहाज, एक नौसेना हेलीकॉप्टर, छह आपदा प्रतिक्रिया टीमें और भारतीय तटरक्षक बल के दो हेलीकॉप्टर भेजे गए। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए और वित्तीय मामलों के सचिव ने लोगों को राहत देने और दावा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए बीमा कंपनियों और उनके अधिकारियों को 20 दिसंबर या उससे पहले भेजने का जिम्मा लिया था। यही निर्देश तमिलनाडु के उन चार जिलों के लिए भी दिए गए हैं जहां भारी बारिश हुई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^