12-Apr-2022 11:05 PM
8672
नैनीताल/बागेश्वर 12 अप्रैल (AGENCY) उत्तराखंड के राज्यपाल ले0 जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने कहा कि बागेश्वर जिले में औद्यानिकी, आर्गेनिक कृषि के साथ ही पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं। पलायन को रोकने के लिए इन्हें बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
श्री सिंह ने यहां मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है, जो यहां शिद्दत, निष्ठाभाव व सेवाभाव से कार्य करता है, प्रभु उसे अवश्य ही आशीर्वाद प्रदान करते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी विनीत कुमार को रिवर्स पलायन, आर्गेनिक कृषि, महिला स्वयं सहायता समूहों को सुदृढ़ करने, मोबाइल कनेक्टविटि एवं डिजिटाइजेशन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अभिनव कार्य करने वालों को चिन्हित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जनपद में नये पर्यटक केन्द्र चिन्हित करने और होम-स्टे को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिये। उन्होंने विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट स्थापित करने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत हो रहे जनपद में कार्यों की सराहना की तथा जनपद में बालक-बालिकाओं के प्रतिशत पर संतोष व्यक्त किया ।
उन्होंने कहा कि अगला दशक उत्तराखंड का है जिसमें प्रदेश विकास की नयी ऊँचाइयों को छूएगा। उन्होंने इस दौरान महिला एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण पर जोर देने को कहा। उन्होंने महिला समूहों द्वारा उत्पादित माल को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने हेतु बड़ी कम्पनियों के साथ समझौता करने, डिजिटल प्रचार-प्रसार एवं सुपर मार्केट उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी ब्राण्डिंग, पैकेजिंग पर जोर देने के निर्देश दिये ।
श्री सिंह पूर्व सैनिकों व वीर महिलाओं से भी मिले। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक एवं वीरांगना की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। उन्होंने जनपद में रेडक्रास सोसायटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान सोसाइटी द्वारा जो कार्य किये गये हैं वो सराहनीय हैं।...////...