बाघ संरक्षण के लिए टाइगर वीक में विभिन्न सत्रों में हुई चर्चा
13-Apr-2025 12:21 AM 3257
सवाईमाधोपुर, 12 अप्रैल (संवाददाता) बाघ और पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर करने वाले चौथे रॉयल रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक-2025 के दूसरे दिन शनिवार को चार सत्रों में वन्यजीव संरक्षण में राजस्थान की भूमिका, वन्यजीव आवासों की सुरक्षा, वन्यजीव शिकार के खिलाफ कदमों और वाइल्ड लाइफ फ़िल्म मेंकिंग पर चर्चा की गई वहीं बाघ संरक्षण के लिए अद्वितीय कार्य करने वालों को सात श्रेणियों में सम्मानित किया गया। इस दौरान थ्रू द लेंस ऑफ द वाइल्ड: भारत में वाइल्डलाइफ फिल्ममेकिंग का उदय सत्र में प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ सिनेमैटोग्राफर सुब्बैया नल्लामुथु और सरिस्का टाइगर फाउंडेशन के संस्थापक-सचिव दिनेश दुर्रानी ने वाइल्डलाइफ फिल्म मेकिंग से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डाला। राजस्थान: क्राउन ज्वेल ऑफ टाइगर कंजर्वेशन-चुनौतियां और उपलब्धियां सत्र में पूर्व इंस्पेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट, नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के पी.एस. सोमशेखर और वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व निदेशक एवं राजस्थान स्टेट वाइल्डलाइफ एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य डॉ. विनोद बी. माथुर ने चर्चा की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^