01-Sep-2022 10:05 PM
4035
दुबई, 01 सितंबर (संवाददाता) बांग्लादेश ने अफीफ हुसैन (39) और मोसद्देक हुसैन (24) की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत श्रीलंका को एशिया कप 2022 में गुरुवार को 184 रन का लक्ष्य दिया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाज़ी के लिये बुलाया। डेब्यूटेंट असिता फर्नांडो ने सलामी बल्लेबाज शब्बीर हुसैन (05) को आउट करके अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया, लेकिन मेहदी हसन मिराज़ (38) और शाकिब अल हसन (24) की बदौलत बांग्लादेश ने पावरप्ले में 55 रन बनाये। मिराज़ ने 26 गेंदों की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये, जबकि शाकिब ने 24 रन बनाने के लिये 22 गेंदें खेलीं।
मुश्फिकुर रहीम (04) एक बार फिर असफल रहे, लेकिन अफ़ीफ़ ने पहली गेंद से हमलावर होते हुए महमूदुल्लाह के साथ पांचवे विकेट के लिये 57 रनों की साझेदारी की। अफ़ीफ़ ने 22 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 39 रन बनाये, जबकि महमूदुल्लाह ने 22 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की बदौलत 27 रन की पारी खेली।
मोसद्देक ने अंत में नौ गेंदों पर ताबड़तोड़ 24 रन बनाए और बांग्लादेश को 20 ओवर में 183 रन तक पहुंचाया।
एशिया कप 2022 के ग्रुप-बी से अफगानिस्तान सुपर-4 में जगह बना चुकी है। श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच से विजयी निकलने वाली टीम शनिवार को अफगानिस्तान के साथ खेलने के लिये क्वालीफाई करेगी।...////...