बारामूला पुलिस ने 343 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति कुर्क की
01-Sep-2023 02:43 PM 5974
श्रीनगर, 01 सितंबर (संवाददाता) केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में इस साल अभी तक पुलिस ने 80 वांछित सहित 343 मादक पदार्थों की तस्करी (ड्रग तस्करों) करने वालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि 343 ड्रग तस्करों में से 213 पर स्वापक औषधि और मनोवैज्ञानिक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि 54 आदतन नशीले पदार्थों के तस्करों पर पीआईटी- एनडीपीएस/पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है, इसके अलावा करोड़ों रुपये का मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है। बारामूला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और जिले में तस्करों द्वारा अवैध तस्करी के लिए जुटाई/इस्तेमाल की गई चल-अचल संपत्ति की कुर्की के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। पुलिस ने जिले के आम लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे समाज से मादक पदार्थों के खतरे को खत्म करने में पुलिस की मदद करने में आगे आएं तथा अपने क्षेत्रों में नशीली पदार्थों के तस्करों की जानकारी दे। पुलिस ने कहा उनकी मदद करने वालों की पहचान को गुप्त रखी जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^