मुंबई, 10 मार्च (संवाददाता) 'त्रिदेव' फेम अभिनेत्री बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं।90 के दशक की जानीमानी अभिनेत्री सोनम को फिल्म 'त्रिदेव' से प्रसिद्धि मिली और उसी फिल्म में 'ओए ओए...' गाना लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध हुआ था। सोनम लंबे समय से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। सोनम ने कहा, मैं स्वागत महसूस कर रही हूं क्योंकि अभी बॉलीवुड में बहुत अवसर हैं।...////...