बचत जमा पर ब्याज बढ़ाकर 6 प्रतिशत वार्षिक किया जाये : एआईबीईए
29-Jan-2025 08:54 PM 1427
हैदराबाद, 29 जनवरी (संवाददाता) केंद्रीय बजट 2025-26 के दौरान सरकार के विचारार्थ सुझाव प्रस्तुत करते हुए अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आग्रह किया कि बचत बैंक जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 6 प्रतिशत वार्षिक किया जाए तथा वरिष्ठ नागरिकों की बचत तथा सावधि जमा पर अतिरिक्त 2 प्रतिशत दिया जाए। एआईबीईए के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने श्रीमती सीतारमण को लिखे पत्र में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण नहीं किया जाना चाहिए तथा सरकार की हिस्सेदारी हमेशा 51 प्रतिशत और उससे अधिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आईडीबीआई बैंक को बेचने का निर्णय टाल दिया जाना चाहिए। संसद में दिए गए आश्वासन के अनुसार, आईडीबीआई बैंक की पूंजी का कम से कम 51% हिस्सा सरकार के पास होना चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^