04-Jan-2024 10:30 PM
8940
श्रीनगर, 04 जनवरी (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को बडगाम जिले में सात कथित ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार कर एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने कहा कि पकड़े गए आरोपी व्यक्ति बीरवाह क्षेत्र और उसके आसपास पोस्टर चिपकाकर राष्ट्र विरोधी आतंकवादी प्रचार प्रसार में शामिल थे। पूुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रोमेन रसूल शेख, इरफान नजीर शेख, रिजवान नजीर शेख, साहिल जाविद शेख (सभी बोनेट बीरवाह के निवासी), जहांगीर बशीर मीर, तारिक अशरफ शेख (दोनों उटलीगाम बीरवाह के निवासी) और गांधीपोरा, बीरवाह निवासी शाकिर लतीफ पठान के रूप में हुयी है।...////...