10-Aug-2022 10:54 PM
3676
श्रीनगर 10 अगस्त (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट और महिला कलाकार अमरीन भट के कथित हत्यारों तथा लश्कर ए तैयबा का शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकवादियों ढेर कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने आज बताया कि बडगाम के वाटरहेल इलाके में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर लतीफ राथर उर्फ अब्दुल्ला अपने दो सहयोगियों के साथ मारा गया।
श्री कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा,“आतंकवादी कमांडर का खात्मा एक बड़ी सफलता है क्योंकि वह कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल कानूनी वांछित था।”
उन्होंने कहा, “वर्ष 2022 के दौरान, अपने सीमा पार हैंडलर सज्जाद गुल के निर्देश पर, लतीफ राथर ने चदूरा इलाके में एक कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट और एक कलाकार अमरीन भट की हत्या सहित कई आतंकवादी अपराधों तथा नागरिक अत्याचारों को अंजाम दिया।”
गौरतलब है कि इस साल मई में दो हफ्ते के अंदर राहुल और अमरीन की हत्या कर दी गई। गत 12 मई को कश्मीरी पंडित राहुल भट की चदूरा बडगाम में उनके कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। महिला कलाकार अमरीन भट, जो अपने टिकटोक वीडियो के लिए जानी जाती हैं, की 25 मई को बडगाम जिले में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।...////...