बदलापुर महोत्सव मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की बनेगी मिसाल: रमेश मिश्र
05-Nov-2023 08:15 PM 3247
जौनपुर, 05 नवम्बर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी के बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर मे 07 से 09 नवम्बर तीन दिवसीय बदलापुर महोत्सव का आयोजन किया गया है। भाजपा विधायक रमेश चन्द मिश्र ने रविवार को पत्रकारों से वार्ता में बताया कि महोत्सव के पहले दिन 07 नवम्बर को परिसर में 501 जोड़ियों की शादी बदलापुर क्षेत्र के लिए एक यादगार मिसाल साबित होगी। सरकारी उपहार के साथ ही वैवाहिक पंडाल में विद्वान आचार्य गण एक ओर जहां मन्त्रोच्चार करके विवाह की रस्म अदा पूरी करेंगे वहीं वर वधू को सन्त राजकुमार दास जी ( महन्थ अयोध्या) अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक बापू चिन्मयानंद जी महराज,स्वामी श्री श्री तुलसी महराज जी ( वृन्दावन) , अभय चैतन्य फलाहारी मौनी महराज जी ( गौरी गंज अमेठी) आर्शीवाद देंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^