22-Feb-2025 08:01 PM
6489
...समीक्षा मिश्रा से...
नयी दिल्ली, 22 फरवरी (संवाददाता) अभिनेता सुधांशु राय ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म बैदा में उनका किरदार उनके स्वभाव से बिल्कुल विपरीत है।
सुधांशु ने ‘यूनीवार्ता’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा,“ फिल्म में उनका किरदार ऐसा है जिसने ज़िन्दगी में बहुत कुछ देखा है, इतना कि उनके किरदार को ज़िन्दगी में देखने को अब कुछ रह नहीं गया है और अब वह गुमनामी की ज़िन्दगी जीना चाहता है। ”
उन्होंने कहा, “ फिल्म बैदा में मेरा किरदार साधु संतों की जीवनी जैसा है जिस तरह साधु सारी भौतिक सुख-सुविधाओं से ऊपर उठ चुके होते हैं और अपने जीवन में सब कुछ देख रखा होता है ठीक वैसे ही फिल्म बैदा में मेरा किरदार है।”
सुधांशु ने बताया कि शुरुआत में वह अपने किरदार को समझ नहीं पा रहे थे, उस पर पकड़ नहीं बना पा रहे थे।
उन्होंने कहा, “ फिल्म की कहानी तो मैंने ही लिखी है लेकिन फिल्म में अपने किरदार पर काम करना मेरे लिये काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था। मैं किरदार को समझ नहीं पा रहा था, उस पर पकड़ नहीं बना पा रहा था कि किस तरह से मुझे किरदार को उभार कर लाना है, यह मैं समझ नहीं पा रहा था, लेकिन धीरे-धीरे चार पांच अभ्यास के बाद मुझे मेरा किरदार समझ आया। ”
गौरतलब है कि पुनीत शर्मा निर्देशित फिल्म बैदा भारत के हिंदी हार्टलैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित अपनी तरह की पहली साई-फाई सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म सुधांशु की सबसे लोकप्रिय ऑडियो कहानी सीरीज में से एक पर आधारित है।
फिल्म बैदा में चायपत्ती-फेम शोभित सुजय, डिटेक्टिव बूमराह की मनीषा राय, तरुण खन्ना, सौरभ राज जैन, हितेन तेजवानी, अखलाक अहमद आजाद, प्रदीप काबरा और अन्य कलाकार शामिल हैं।
फिल्म बैदा के लेखक सुधांशु हैं, जिन्होंने इस फिल्म में मुख्य कलाकार का भी किरदार निभाया है तथा इस फिल्म का निर्देशन पुनीत शर्मा ने किया है।
फिल्म के एडिटर कंतारा और 777 चार्ली-फेम प्रतीक शेट्टी हैं, जबकि फोटोग्राफी निदेशक अभिषेक मोदक हैं।...////...