बैंक ऑफ बड़ौदा का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 1,779 करोड़
13-May-2022 10:57 PM 3021
नयी दिल्ली 13 मई (AGENCY) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने शुक्रवार को बताया कि बैंक ने मार्च 2022 को समाप्त हुयी तिमाही में 1,779 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। बैंक का वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 1,047 करोड़ रुपये था। बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 2,197 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया था। वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 21 फीसदी की वृद्धि के साथ 8,612 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 7,107 करोड़ रुपये थी। बैंक ऑफ बड़ौदा का अलोच्य तिमाही में सकल अवरूद्ध ऋण (एनपीए) अनुपात सुधरकर 6.61 प्रतिशत रहा। वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में यह 8.87 प्रतिशत था। राशि के हिसाब से इस तिमाही में बैंक का एनपीए 54,059 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 66,671 करोड़ रुपये था। बैंक ने पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 7,272 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दिखाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 829 करोड़ रुपये के नौगुने के बराबर है। बैंक की वार्षिक शुद्ध ब्याज आय 13 प्रतिशत बढ़कर 32,622 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2020-21 में 28,809 करोड़ रुपये थी। बैंक के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 2,500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह अगले वर्ष 31 मार्च तक शेयर या बॉन्ड के जरिए किस्तों में जुटायी जा सकती है। बैंक के निदेशक मंडल ने वर्ष 2021-22 के लिए 1.20 रुपये प्रति शेयर के हिसाब लाभांश देने की घोषणा की है। इसे कंपनी की आगामी वार्षिक बैठक के अनुमोदन के बाद जारी किया जाएगा। बीएसई में शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 1.15 प्रतिशत घटकर 94.95 रुपये पर बंद हुआ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^