बजाज मार्केट्स की उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी
09-Jan-2024 07:07 PM 3260
बेंगलुरु 09 जनवरी (संवाददाता) बजाज फिनसर्व की इकाई बजाज मार्केट्स ने बैंक की सावधि जमा पर 8.25 प्रतिशत तक ब्याज लाभ के साथ वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 प्रतिशत ब्याज लाभ देने के लिए उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने आज यहां कहा कि उसके माध्यम से उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के सावधि जमा में निवेश कई आकर्षक लाभ की पेशकश करता है, जिसमें कोई व्यक्ति कम से कम 1,000 रुपये की राशि का निवेश कर सकता है। इस वजह से यह बड़ी संख्या में निवेशकों के लिए सुलभ निवेश विकल्प बन जाता है। साथ ही यह निवेशकों को उनकी सुविधा के मुताबिक इसे रिडीम कराने का विकल्प देता है, जिसके तहत कोई निवेशक परिपक्‍वता पर या तिमाही आधार पर भुगतान का लाभ उठा सकता है। साथ ही यह बचत खाता खोले बिना एफडी में निवेश की सुविधा देता है। वहीं, विभिन्न अवधि वाले एफडी की सुविधा ग्राहकों को उनकी विशिष्ट वित्तीय जरूरतों को पूरा करने की सुविधा देती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^