बजट में राजसिको की सारी अपेक्षाओं की पूर्ति-अरोड़ा
11-Feb-2023 08:40 PM 8856
जयपुर 11 फरवरी (संवाददाता) राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने राज्य बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि इसमें राजसिको की सारी अपेक्षाओं की पूर्ति की गई हैं और यह निर्यात के लिए क्रांतिकारी साबित होगा। श्री अरोड़ा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में आज यह बात कही। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतिहास में प्रथम बार राजसिको के लिए ऐसी वृह्द बजट घोषणा हुई है। उन्होंने कहा कि बजट में राजस्थान के इतिहास में ऐसी घोषणाएँ पहले नहीं हुई और इसमें अब तक का रिकार्ड टूटा है। यह बजट पूरी तरह जनता की अपेक्षाओं से लवरेज संतुलित बजट है। उन्होंने बताया कि यह बजट राजस्थान के उद्योग के क्षेत्र में उत्साह प्रदान करने वाला बजट है। इस बजट में किसानों, उद्योगों, राज्य कर्मचारियों, शिक्षित, बेरोजगारों, विशेषकर महिलाओं एवं सभी वर्गों को लाभांवित किया गया है। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों की सुविधा के लिए राजसिको द्वारा जयपुर में 125 करोड़ रूपये की लागत से आधुनिक आधारभूत सुविधायुक्त विश्वकर्मा एमएसएमई टावर विकसित करने की घोषणा की है। साथ ही राज्य में आयात-निर्यात की सुविधा के लिए राजसिको के माध्यम से उदयपुर में एयर कार्गो की स्थापना एवं जयपुर में नवीन एयर कार्गो परिसर के निर्माण की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त बीकानेर एवं पचपदरा बाडमेर में आईसीडी की स्थापना की घोषणा की गई है। श्री अरोड़ा ने बताया कि चर्म, बंधेज, बाडमेर कशीदाकारी एवं ब्लू पॉटरी के लिए सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणाएं दस्तकारो के रोजगार एवं आय को बढाने वाली सिद्व होगी। राजस्थान निर्यात परिषद के अध्यक्ष के नाते उन्होंने निर्यात परिषद के सुद्धरीकरण के लिए बीस करोड़ का प्रावधान एवं जयपुर में जेम बोर्स के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा रिज़र्व दर के तीन गुणा राशि पर देने की घोषणा को निर्यात क्षेत्र के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^