बजट सत्र में विपक्ष के हर सवाल का देंगे जवाबः जयराम
22-Feb-2022 10:39 PM 2230
शिमला, 22 फरवरी (AGENCY) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कहा कि राज्य विधानसभा के बुधवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है और विपक्ष के हर सवाल का जबाव दिया जाएगा। बजट सत्र 23 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा और इस दौरान इसकी 16 बैठकें होंगी। स्वास्थ्य जांच करा कर दिल्ली एम्स से यहां लौटे श्री ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी मेडिकल रिपोर्ट सामान्य हैं। इसके अलावा उन्हें दो दिन बुखार रहा जिसके चलते चिकित्सकों ने उन्हें एम्स में भर्ती होने की सलाह दी थी। वहीं विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार 11 बजे से राज्यपाल के अविभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जिनके पास वित्त विभाग भी है चार मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए बजट अनुमान सदन में प्रस्तुत करेंगे। मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल का यह अंतिम बजट सत्र होगा। सत्र के दौरान तीन और 10 मार्च गैर सरकारी कार्य के लिए निर्धारित किये गये हैं। 26 फरवरी तथा पांच मार्च को शनिवार के दिन भी सत्र का आयोजन होगा। सत्र के दौरान कोरोना महामारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की नवीनतम मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक सदस्यों से कुल 1069 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। जिसमें तांराकित प्रश्नों की संख्या 722 है। इनमे 506 ऑनलाईन और 216 ऑफलाइन तथा अतांराकित प्रश्नों की संख्या 347 है जिसमें 194 ऑनलाइन और 153 ऑफलाइन हैं। नियम-101 के अंतगत छह और नियम-130 के अंतर्गत पांच सूचनाएं प्राप्त हुईं हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि बजट सत्र के लिये चाक चौबंद सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं। इनमें उच्च स्तरीय तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा तथा इसके लिए एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। अतिविशिष्ट गेट संख्या एक,दो और तीन पर दो-दो विशेष कमांडो तैनात किए जाएंगे। बिना पास तथा समुचित जांच के बिना कोई भी विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^