ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर की शुरूआत फैशन आइकन रोहित बल के साथ
04-Feb-2025 02:33 PM 7614
गुरुग्राम, 04 फरवरी (संवाददाता) फैशन, ग्लैमर, चमक-धमक और उत्सवों की बेजोड़ दुनिया ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर की शुरूआत फैशन आइकन रोहित बल के जीवन और विरासत की एक शानदार प्रस्तुति से हुई।रोहित बल के साथ इस उल्लेखनीय साझेदारी ने फैशन टूर को कई शानदार प्रस्तुतियों का साक्षी बनाया, जिसका अद्भुत समापन उनकी कलात्मक प्रतिभा, शिल्पकला और उस दृष्टिकोण के सम्मान के साथ हुआ।फैशन आइकन सोनम कपूर ने इस विशेष शो में शोस्टॉपर बनकर रोहित बल के जीवन का जश्न मनाया।फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) के सहयोग से इस टूर ने रोहित बल की बेमिसाल फैशन समझ, कला के प्रति उनके जुनून, कश्मीरी जड़ों और उनकी अद्वितीय शख्सियत को प्रमुखता से प्रस्तुत किया। रैंप पर फैशन, बॉलीवुड और मीडिया की दुनिया से रोहित बल के 100 से अधिक करीबी लोगों ने जलवा बिखेरा, जिनमें कल्याणी चावला, वरुण बहल, राजीव मखनी, मधुर भंडारकर, जे जे वलाया, राहुल देव, मुग्धा गोडसे, ईशा गुप्ता, मलिनी रमानी, विजेंदर सिंह, सोनम कपूर जैसे कई प्रतिष्ठित नाम शामिल थे। सोनम कपूर ने कहा, रोहित की प्रेरणा बनना और उनके असाधारण क्रिएशन्स को इतने वर्षों तक पहनना हमेशा सम्मान की बात रही है। ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर में उनकी विरासत के इस अनोखे उत्सव का हिस्सा बनना मेरे लिए सचमुच सम्मानजनक रहा और यह हमेशा मेरी यादों में बसा रहेगा।एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा, रोहित बल के इस सबसे अद्भुत उत्सव को रचने के लिए ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर के साथ साझेदारी करना एफडीसीआई के लिए गर्व की बात है, जिसने उनकी विरासत को खूबसूरती से प्रस्तुत किया। फैशन टूर अब आठ फरवरी को चंडीगढ़ की ओर बढ़ रहा है, जहां डिज़ाइनर कनिका गोयल का स्ट्रीट लक्ज़ फैशन जैकलीन फर्नांडीज के ग्लैमरस अंदाज और हार्डी संधू एवं हरी-सुखमणी के धमाकेदार संगीत बीट्स के साथ नजर आयेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^