ब्लू डार्ट ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन बेड़े का किया विस्तार
29-May-2024 10:28 PM 8523
मुंबई, 29 मई (संवाददाता) स्थायित्व को बढ़ावा देने और अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुये दक्षिण एशिया की अग्रणी कूरियर और एकीकृत एक्सप्रेस पैकेज वितरण कंपनी ब्लू डार्ट ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बेड़े के विस्तार किया है जिसमें अब 480 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं। कंपनी ने आज यहां कहा कि यह पहल विश्व पर्यावरण दिवस पर ब्लू डार्ट की पर्यावरणीय प्रबंधन के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जो कंपनी के महत्वाकांक्षी नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य के साथ निकटता से जुड़ी है। कंपनी के बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों के एकीकरण से महत्वपूर्ण पर्यावरणीय लाभ मिलने की संभावना है, जिससे प्रति माह अनुमानि 15.05 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन पर फ्रेमवर्क कन्वेंशन द्वारा 'क्लाइमेट न्यूट्रल नाउ' प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षरकर्ता के रूप में ब्लू डार्ट की सक्रिय भागीदारी उसकी वैश्विक जलवायु कार्रवाई के प्रति प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत करती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^